
भोपाल। भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान तैयार करने की कार्यपद्धति एवं गणना पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला के समापन समारोह में सीएम शिवराज ने कहा कि सांख्यिकी अधिकारियों का पहली बार प्रशिक्षण शिविर लगा है. आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए आपकी ट्रेनिंग जरूरी है. ट्रेनिंग के पश्चात आवश्यक संसाधन भी होने चाहिये. इसलिए मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि आपको पूरी ट्रेनिंग भी दी जायेगी और समुचित संसाधन भी उपलब्ध करायेंगे.
डेटा गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए : सीएम शिवराज ने कहा कि डेटा गुणवत्तापूर्ण होने के साथ ही जनकल्याणकारी भी होना चाहिये. कंप्यूटर में सही डेटा फीड करेंगे तो परिणाम भी सही आयेंगे. मुख्यमंत्री बोले कि डेटा समय पर प्राप्त हो, डेटा गुणवत्तापूर्ण होने के साथ-साथ जनकल्याणकारी भी होना चाहिये. कंप्यूटर में सही डेटा फीड करेंगे तो परिणाम भी सही आयेंगे. इसी दिशा में हम प्रयास कर रहे है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया. उसमें प्रगति का आकलन करने, नीतियां बनाने व उनके प्रभाव का आकलन करने के लिए डेटा की आवश्यकता है.