विधायक सामने आकर कहें, तो दे दूंगा इस्तीफा : उद्धव ठाकरे

नई दिल्ली/मुंबई/गुवाहाटी : महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक जारी है. महाविकास अघाड़ी की सरकार संकट में है. शिवसेना विधायकों की बागवत के बाद दोनों खेमों की अलग-अलग बैठकें हो रहीं हैं. दोनों के अपने-अपने दावे हैं.

क्या कहा उद्धव ठाकरे ने- “हमने कोरोना के दौरान में अच्छा काम किया था. शिवसेना ने अपने मूल मुद्दे को नहीं छोड़ा है. पिछले कुछ दिनों से मैं लोगों से नहीं मिल रहा था, क्योंकि मैं बीमार था. लेकिन अब मैं फिर से लोगों से मिल रहा हूं. शिवसेना कभी भी हिंदुत्व नहीं छोड़ सकती है. ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. एकनाथ शिंदे के साथ हम अयोध्या भी गए थे. हमने हिंदुत्व के लिए क्या किया है, सभी जानते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि यह बाला साहेब की शिवसेना नहीं है, ऐसा कहना गलत है. हमने तो चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर ही लड़ा था. हिंदुत्व की बात करने वाला मैं पहला मुख्यमंत्री था. शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को जो वचन दिया था, उसे पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं. कांग्रेस और एनसीपी, विशेषकर शरद पवार ने मुझे कहा था कि मैं ही सीएम पद की जिम्मेदारी निभाऊं. सोनिया गांधी भी हमें प्यार से फोन करती हैं. पद से हमें लोभ नहीं है. सबने हमारी मदद की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हमारी मदद की. कांग्रेस और एनसीपी कहे कि हमें उद्धव सीएम के रूप में नहीं चाहिए, तो मैं यह समझ सकता हूं. लेकिन कमलनाथ ने आज कांग्रेस की ओर से कहा कि उन्हें मुझ पर भरोसा है. पर, हमारे ही लोग जब कहें कि मुझे आप नहीं चाहिए. ठीक है, आप यहीं पर कहिए न. सूरत जाने की जरूरत क्या था. एक भी विधायक सामने आकर कहे कि मुझे आप नहीं चाहिए, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. जो भी कहना है मेरे सामने कहें.”

अभी तक क्या हुआ – आज दिन में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने भारत गोगावले को अपना चीफ व्हीप बनाने की घोषणा की. गोगावले ने दावा किया है कि शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ही हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले विधायक दल की बैठक हुई, उसके बाद एक रेजोल्यूशन पारित किया गया. इस पर 34 विधायकों ने हस्ताक्षर हैं. गोगावले ने कहा कि 2019 में विधायक दल की बैठक हुई थी, तब उन्होंने शिंदे को ही अपना नेता चुना था, और आज भी वही नेता हैं. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल चार विधायकों के साथ सूरत पहुंचे हैं. वे यहां से गुवाहाटी जाएंगे. दूसरी ओर कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके सभी विधायक एक साथ हैं.

क्या स्थिति है – महाराष्ट्र विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या 288 है. दो विधायक जेल में हैं और एक विधायक का निधन हो चुका है. यानी बाकी बची संख्या हुई- 285. इसलिए विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम 143 विधायकों का होना जरूरी है.

शिवसेना के पास 55 विधायक हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 40 विधायक और छह निर्दलीय राज्य के बाहर हैं. यानि वे गुवाहाटी में हैं. ऐसी स्थिति में शिवसेना के पास मात्र 15 विधायक बचे. दलबदल कानून के तहत यदि शिवसेना के 37 विधायक एक साथ पार्टी छोड़ देते हैं, तो उन पर यह कानून लागू नहीं होगा और उनकी सदस्यता बरकरार रहेगी. ऐसी स्थिति में एकनाथ शिंदे चुनाव आयोग के सामने ओरिजिनल शिवसेना पार्टी पर दावा कर सकते हैं और उनका चुनाव चिन्ह भी उन्हें मिल सकता है.

दूसरी स्थिति यह बनती है कि यदि सभी 46 विधायक इस्तीफा दे देते हैं, तो क्या होगा. ऐसी स्थिति में महाविकास अघाड़ी के पास मात्र 112 विधायक रह जाएंगे. और बहुमत के लिए मात्र 121 विधायकों की जरूरत होगी.

भाजपा नेताओं का क्या है स्टैंड – बीजेपी नेता महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए हैं. एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की संख्या और उनकी भविष्य की रणनीति के साथ-साथ भाजपा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का रुख जानने का भी इंतजार कर रही है. हालांकि राज्यपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. बीजेपी का कहना है कि यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘सत्ता के लिए शिवसेना ने हिंदुत्व का रास्ता छोड़कर कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाई, जनादेश का अपमान किया और हमें (भाजपा) धोखा दिया. इस अनैतिक और असामान्य गठबंधन को तोड़ना पड़ा. उद्धव ठाकरे की ये नाकामी है कि वो अपनी पार्टी को संभाल भी नहीं पाए.’ कभी अजित पवार कांड में हाथापाई करने वाली बीजेपी अब जल्दबाजी के मूड में नहीं है, इसलिए पूरे खींचतान की कमान अभी शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथ में है.

खुद शिंदे ने भी दावा किया है कि भाजपा की ओर से न तो कोई प्रस्ताव आया है और न ही उन्होंने भाजपा से इस मुद्दे पर बात की है. शिंदे ने यह भी कहा कि वह शिवसैनिक हैं और हिंदुत्व का रास्ता नहीं छोड़ेंगे.

  • सम्बंधित खबरे

    PM मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का आज उद्घाटन कर दिया है. रामेश्वरम में उन्होंने सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाई. रामनवमी के अवसर…

    रामलला के ललाट पर आज होगा सूर्य तिलक, भव्य रूप में सजाई गई अयोध्या नगरी

    रामनगरी में चहुंओर आराध्य के जन्मोत्सव की खुशी है। उत्सव मनाने के लिए अयोध्यावासी ही नहीं अपितु सकल प्रदेश और देशवासी उत्सुक हैं। रविवार को सुबह से राम मंदिर परिसर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    Donald Trump के ऐलान के बाद हुआ स्टॉक मार्केट क्रैश, बिखर गए ये शेयर

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    GST पर मिलेगी बड़ी राहत: वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए संकेत, जीएसटी दरों में हो सकती है बड़ी कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    मिडिल क्लास को बड़ी राहत, आरबीआई ने 0.25% रेपो रेट घटाया, Home Loan में कमी के आसार, 56 महीनों बाद ब्याज दरों कटौती

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स

    भारत में जल्द होगी Samsung Galaxy S25 की एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए कीमत और स्पेक्स
    Translate »
    error: Content is protected !!