विधायक सामने आकर कहें, तो दे दूंगा इस्तीफा : उद्धव ठाकरे

नई दिल्ली/मुंबई/गुवाहाटी : महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक जारी है. महाविकास अघाड़ी की सरकार संकट में है. शिवसेना विधायकों की बागवत के बाद दोनों खेमों की अलग-अलग बैठकें हो रहीं हैं. दोनों के अपने-अपने दावे हैं.

क्या कहा उद्धव ठाकरे ने- “हमने कोरोना के दौरान में अच्छा काम किया था. शिवसेना ने अपने मूल मुद्दे को नहीं छोड़ा है. पिछले कुछ दिनों से मैं लोगों से नहीं मिल रहा था, क्योंकि मैं बीमार था. लेकिन अब मैं फिर से लोगों से मिल रहा हूं. शिवसेना कभी भी हिंदुत्व नहीं छोड़ सकती है. ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. एकनाथ शिंदे के साथ हम अयोध्या भी गए थे. हमने हिंदुत्व के लिए क्या किया है, सभी जानते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि यह बाला साहेब की शिवसेना नहीं है, ऐसा कहना गलत है. हमने तो चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर ही लड़ा था. हिंदुत्व की बात करने वाला मैं पहला मुख्यमंत्री था. शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को जो वचन दिया था, उसे पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं. कांग्रेस और एनसीपी, विशेषकर शरद पवार ने मुझे कहा था कि मैं ही सीएम पद की जिम्मेदारी निभाऊं. सोनिया गांधी भी हमें प्यार से फोन करती हैं. पद से हमें लोभ नहीं है. सबने हमारी मदद की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हमारी मदद की. कांग्रेस और एनसीपी कहे कि हमें उद्धव सीएम के रूप में नहीं चाहिए, तो मैं यह समझ सकता हूं. लेकिन कमलनाथ ने आज कांग्रेस की ओर से कहा कि उन्हें मुझ पर भरोसा है. पर, हमारे ही लोग जब कहें कि मुझे आप नहीं चाहिए. ठीक है, आप यहीं पर कहिए न. सूरत जाने की जरूरत क्या था. एक भी विधायक सामने आकर कहे कि मुझे आप नहीं चाहिए, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. जो भी कहना है मेरे सामने कहें.”

अभी तक क्या हुआ – आज दिन में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने भारत गोगावले को अपना चीफ व्हीप बनाने की घोषणा की. गोगावले ने दावा किया है कि शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ही हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले विधायक दल की बैठक हुई, उसके बाद एक रेजोल्यूशन पारित किया गया. इस पर 34 विधायकों ने हस्ताक्षर हैं. गोगावले ने कहा कि 2019 में विधायक दल की बैठक हुई थी, तब उन्होंने शिंदे को ही अपना नेता चुना था, और आज भी वही नेता हैं. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल चार विधायकों के साथ सूरत पहुंचे हैं. वे यहां से गुवाहाटी जाएंगे. दूसरी ओर कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके सभी विधायक एक साथ हैं.

क्या स्थिति है – महाराष्ट्र विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या 288 है. दो विधायक जेल में हैं और एक विधायक का निधन हो चुका है. यानी बाकी बची संख्या हुई- 285. इसलिए विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम 143 विधायकों का होना जरूरी है.

शिवसेना के पास 55 विधायक हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 40 विधायक और छह निर्दलीय राज्य के बाहर हैं. यानि वे गुवाहाटी में हैं. ऐसी स्थिति में शिवसेना के पास मात्र 15 विधायक बचे. दलबदल कानून के तहत यदि शिवसेना के 37 विधायक एक साथ पार्टी छोड़ देते हैं, तो उन पर यह कानून लागू नहीं होगा और उनकी सदस्यता बरकरार रहेगी. ऐसी स्थिति में एकनाथ शिंदे चुनाव आयोग के सामने ओरिजिनल शिवसेना पार्टी पर दावा कर सकते हैं और उनका चुनाव चिन्ह भी उन्हें मिल सकता है.

दूसरी स्थिति यह बनती है कि यदि सभी 46 विधायक इस्तीफा दे देते हैं, तो क्या होगा. ऐसी स्थिति में महाविकास अघाड़ी के पास मात्र 112 विधायक रह जाएंगे. और बहुमत के लिए मात्र 121 विधायकों की जरूरत होगी.

भाजपा नेताओं का क्या है स्टैंड – बीजेपी नेता महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए हैं. एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की संख्या और उनकी भविष्य की रणनीति के साथ-साथ भाजपा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का रुख जानने का भी इंतजार कर रही है. हालांकि राज्यपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. बीजेपी का कहना है कि यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘सत्ता के लिए शिवसेना ने हिंदुत्व का रास्ता छोड़कर कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाई, जनादेश का अपमान किया और हमें (भाजपा) धोखा दिया. इस अनैतिक और असामान्य गठबंधन को तोड़ना पड़ा. उद्धव ठाकरे की ये नाकामी है कि वो अपनी पार्टी को संभाल भी नहीं पाए.’ कभी अजित पवार कांड में हाथापाई करने वाली बीजेपी अब जल्दबाजी के मूड में नहीं है, इसलिए पूरे खींचतान की कमान अभी शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथ में है.

खुद शिंदे ने भी दावा किया है कि भाजपा की ओर से न तो कोई प्रस्ताव आया है और न ही उन्होंने भाजपा से इस मुद्दे पर बात की है. शिंदे ने यह भी कहा कि वह शिवसैनिक हैं और हिंदुत्व का रास्ता नहीं छोड़ेंगे.

  • सम्बंधित खबरे

    भगवान राम की नगरी अयोध्या में महायज्ञ: 57 दिन तक होगा आयोजन, जानें क्या कुछ रहेगा खास, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

    अयोध्या। भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में 57 दिन के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य विश्व शांति और कल्याण को बढ़ावा देने है। भव्य दिव्य रुद्र सहिता सहस्र…

    केवल हिंदुओं के त्योहारों पर ही क्यों पटाखा बैन? RSS चीफ मोहन भागवत के सवाल पर केजरीवाल का जवाब कहा- दिवाली रोशनी का त्योहार

    दिवाली पर दिल्ली में पटाखा बैन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा इसमें हिंदू-मुसलमान वाली कोई बात नहीं. दिवाली रोशनी का त्योहार है और आतिशबाजी से होने वाले…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    शेयर बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के पार

    शेयर बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के पार

    शेयर बाजार में सुस्ती; सेंसेक्स 52.33 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

    शेयर बाजार में सुस्ती; सेंसेक्स 52.33 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

    भारत में 2014 से चीनी लहसुन पर लगा हुआ है प्रतिबंध, सेहत के लिए है खतरनाक

    भारत में 2014 से चीनी लहसुन पर लगा हुआ है प्रतिबंध, सेहत के लिए है खतरनाक
    Translate »
    error: Content is protected !!