भोपाल के मिंटो हॉल में साधु संतों का संत समागम प्रारंभ हुआ। महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा की आगुवाई में आयोजित समागम में देशभर के साधु-संत शामिल हुए है। समागम में मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा सहित अन्य मंत्री शामिल हुए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने भाषण स्टार्ट करते हुए बोला कि जब मैंने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर बनाया तो हमारे कुछ राजनीतिक लोगों को बुरा लगा ,लेकिन मैंने जो मंदिर बनाया उस पर ना कोई सरकारी जमीन थी ,ना कोई किसी सरकारी पैसे से बनवाया, मैंने स्वयं के पैसे से हनुमान मंदिर बनवाया था ।संतों का में बहुत आदर करता हूं कंप्यूटर बाबा से जब मैं पहली बार मिला तो मुझे लगा इनसे से बैठ कर बात करना चाहिए।
रामनवमी के दिन सोने का मुकुट धारण करेंगे रामलला, पहनाए जाएंगे राजसी वस्त्र
राम मंदिर में विराजमान राम की पूजा राजकुमार की तरह की जाती है। वह दशरथ के पुत्र हैं, इसलिए उनकी पूजा राजा की तरह की जाती है। अब चूंकि 6…