मुरैना। स्थानीय शिकारपुर फाटक पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर उस समय फंस गया, जब वह रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था।
ऐसे में शताब्दी सहित 8 ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद डंपर को ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद ट्रेनों को रवाना किया गया।
जिस समय डंपर के फंसने की घटना हुई उस समय शताब्दी के मुरैना स्टेशन पर आने का समय हो रहा था, लेकिन स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था
यही वजह रही कि शताब्दी को हेतमपुर पर रोक दिया। इसके अलावा पैसेंजर सांक स्टेशन पर खड़ी रही। मंगला, उत्कल सहित अन्य करीब 4 गाड़ियां धौलपुर, ग्वालियर और इनके आउटर स्टेशनों पर खड़ी रहीं।