इंदौर। मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो से छेड़छाड़ कर एक व्हाट्स एप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर इंदौर में क्राइम ब्रांच में कांग्रेस ने एक और शिकायत दर्ज कराई है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश सिंह यादव द्वारा एडिशनल एसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह को यह शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि
मुख्यमंत्री कमलनाथ के विकास कार्यों से हैरान -परेशान होकर भाजपा के स्लीपर सेल द्वारा उनकी छवि को ख़राब करने व अपमानित करने के उद्देश्य से इन्दौर में व्हाट्स ग्रुप वार्ड 44 डी वन में उनके ख़िलाफ़ अपमानजनक एंव कूटरचित फोटो बनाकर प्रचारित की गई हैं। इस संदर्भ में ऐसा करने वाले के ख़िलाफ़ आईटी एक्ट की धारा व कूटरचना की धारा 463 IPC section 292 में प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई हैं।
शिकायत में कूटरचित पोस्ट करने वाले के मोबाइल नम्बर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट के प्रमाण भी दिए गए हैं। इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने शिकायतकर्ता राकेश सिंह यादव के बयान भी दर्ज किए हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी इस तरह के मामलों में कांग्रेसी की ओर से शिकायत की जा चुकी है जिसमें पुलिस ने मामले भी दर्ज किए हैं।