
इंदौर: शहर के आठ थानों के थाना प्रभारियों का तबादला किया गया। जिसमें से इंदौर शहर के विजय नगर थाने से तहजीब काजी को थाना संयोगितागंज और योगेश सिंह तोमर को संयोगितागंज थाने से थाना जुनी इंदौर, अभय नेमा को जुनी इंदौर से थाना चंदन नगर, संतोष यादव को गांधीनगर से एमजी रोड भेजा गया। तथा कुछ थाना प्रभारियों को रक्षित केंद्र इंदौर भेजा गया इनमें से दिलीप पुरी को थाना चंदन नगर से रक्षित केंद्र, वही डी व्ही एस नागर को एमजी रोड थाने से रक्षित केंद्र इंदौर तथा रविंद्र गुर्जर को रक्षित केंद्र इंदौर से थाना विजयनगर, निरीक्षक रमेश चंद्र भास्कर को अपराध शाखा इंदौर से थाना गांधीनगर भेजा गया।
