
नई दिल्ली : दिल्ली के मुंडका इलाके में तीन मंजिला गोदाम में लगी आग में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. शवों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है. साथ ही घायल लोगों का इलाज भी संजय गांधी अस्पताल में जारी है. मौके परआग बुझाने और लोगों को निकालने का काम जारी है.
हादसे के बाद से ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. संजय गांधी अस्पताल में सभी मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मेट्रो पिलर संख्या 544 के पास रोहतक रोड पर 500 वर्ग गज में तीन मंजिला इमारत में सीसीटीवी कैमरे एवं राउटर बनाने वाली कम्पनी और दूसरी फर्मों के ऑफिस हैं. जिसमें शुक्रवार शाम 4.35 बजे इमारत की पहली मंजिल से तेजी से धुआं निकलने लगा. फिर धुआं पूरी इमारत में भर गया.
आनन-फानन में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. राहत एवं बचाव टीम ने 60 लोगों को निकाला है. मौके पर पुलिस, दमकल, डीडीएमए एवं कैट्स की टीम लगी हुई है. बचाव दल ने इमारत के शीशे तोड़े और पहली मंजिल पर जमा लोगों को निकाल लिया है.
शुरुआती दौर में इस हादसे में दमकल कर्मियों ने एक महिला की मौत की पुष्टि की थी. अब यह आंकड़ा बढ़कर 27 तक पहुंच गया है. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है. वहीं इस घटना पर दिल्ली सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन ने दुख जताया है.