
गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर आज कार्बी आंगलोंग पहुंचे, यहां उनका भव्य स्वागत हुआ. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पीएम मोदी की अगवानी की. पीएम मोदी दिफु में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई शैक्षणिक एवं विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने यहां ‘एकता, शांति और विकास’ रैली को संबोधित किया.
पीएम मोदी आज ही डिब्रूगढ़ जाएंगे, जहां वह असम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल स्थित डिब्रूगढ़ कैंसर सेंटर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.