
इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम इंदौर द्वारा 2 साल बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जा रहा है. आईआईएम द्वारा वर्ष 2020 बैच का दीक्षांत समारोह 9 अप्रैल को आयोजित होगा. संस्थान के 23 वें दीक्षांत समारोह में सत्र 2020 अपना कोर्स पूरा करने वाले छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.
आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ होंगे मुख्य अतिथि : देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आईआईएम द्वारा आयोजित किए जा रहे 23 वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ संदीप बक्शी शामिल होंगे. वहीं दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें संस्थान के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. कोरोना महामारी के बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान 2 साल बाद अपना दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है. इससे पूर्व महामारी के चलते संस्थान द्वारा ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं अब समस्त प्रतिबंध समाप्त होने और संक्रमण की स्थिति या कम होने के बाद दीक्षांत समारोह ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह को लेकर संस्था द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.