ग्वालियर। ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत शहर को सफाई में अव्वल लाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमर कस ली है. उन्होंने महाराज बाड़ा पर स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित किया और सफाई रखने की शपथ दिलाई. उन्होंने लोगों से संकल्प लिया कि वह अपने वार्ड, अपने घर के बाहर और आसपास गंदगी नहीं रखेंगे. मंत्री ने लोगों से नगर निगम के क्लीन सिटी फीडबैक ऐप डाउनलोड करने की बात भी की. शपथ दिलाने के बाद सिंधिया अपने महल के नजदीक मोहल्ले में पहुंचे और झाड़ू लगाकर सफाई की.
हमारी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं
ग्वालियर में सिंधिया का महल है. वे यहां के महाराज कहलाए जाते हैं. महाराज के इस अवतार को देखकर लोग चकित रह गए. सिंधिया ने कहा कि हमें ग्वालियर को साफ बनाना है. स्वच्छता अभियान चलाना है. हमारी किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, हमें किसी को पीछे नहीं छोड़ना, लेकिन शहर साफ सफाई में नंबर वन बने इसके लिए प्रयास करना है. यह पहला मौका है जब सिंधिया ने इस तरह से सड़क पर साफ सफाई की.