5 राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले नड्डा ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, कहा- भाजपा बनाएगी सरकार

उज्जैन। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब के नतीजे आने वाले हैं. इसे लेकर मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन बाबा महाकाल के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. नड्डा दोपहर करीब 2:10 बजे वहां पहुंचे. महाकाल के दरबार में वह करीब एक घंटा रुके थे. देवास में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में उन्होंने कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एमपी की महिलाओं का हक छीना है.

21 पुरोहितों से कराया मंगल वाचन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा को गंगाजल व फूल अर्पित कर शिव परिवार को वस्त्र धारण करवाये. इसके बाद नंदी हॉल में नंदी को दुपट्टा भेंट कर देश व परिवार के लिए मंगलकामनाएं कीं. उन्होंने ॐ नमः शिवाय का जप भी किया. इसके साथ ही नंदी हॉल में 16 पुजारी और 21 पुरोहितों के माध्यम से मंगल वाचन करवाया गया.

मंदिर समिति ने किया जेपी नड्डा का सम्मान
बाबा महाकाल के दरबार में जेपी नड्डा के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी थे. दोनों को मंदिर समिति ने शॉल, श्रीफल व मंदिर की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया. नड्डा व सीएम के साथ दोनों का परिवार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री उषा ठाकुर व अन्य कई मंत्री नेता मौजूद रहे.

बाबा के दर्शन कर मन प्रसन्ना हो गया: जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मंदिर के समस्त पुजारियों ने अच्छे से पूजन अभिषेक करवाया. मन प्रसन्न हो गया. मंदिर में सिर्फ धर्म की बात कर पाऊंगा, राजनीतिक नहीं. विश्व मे शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल से मेरी मंगलकामनाएं हैं कि देश का दिन प्रतिदिन विकास होता रहे और सब सुखी रहें.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह करीब 11 बजे इंदौर पहुंचे थे. इसके बाद सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे. बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने के बाद उन्होंने महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के चल रहे कार्यों की समीक्षा की. उज्जैन के बाद वह देवास के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए.

देवास में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में हुए शामिल
देवास में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महिला सशक्तिकरण क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम में शामिल हुए. मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए जो अद्भुत प्रयास किए जा रहे हैं. यह प्रशंसनीय है. मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम को बधाई देता हूं. महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर परिवार ही नहीं समाज को भी मजबूत बनाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश में स्व सहायता समूह से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं.

मंच से कमलनाथ को घेरा
इस दौरान जेपी नड्डा ने कमलनाथ और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने महिलाओं का हक छीन कर पोषण आहार को ठेकेदारों के हाथों में सौंप दिया था. जब फिर से शिवराज सिंह सरकार आई. तब महिला हितेषी शिवराज सरकार ने वापस ठेकेदारों से छीन कर. पोषण आहार संयंत्र का काम. सीधे महिलाओं को सौंप कर महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल दी है.

  • सम्बंधित खबरे

    टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 

    मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…

    मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी

    भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!