
9 मार्च को पेश होगा मध्य प्रदेश का बही खाता, आज होगा राज्यपाल का अभिभाषण
भोपाल। आज मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. शिवराज सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 का बही खाता सदन में रखने के लिए 7 से 25 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र 2022 बुलाया है. इस दौरान 13 बैठकें होंगी. कोरोना को देखते हुए इस बार अधिकारियों और कर्मचारियों सहित अन्य व्यक्तियों का प्रवेश सीमित ही रखा जाएगा. 9 मार्च को मध्य प्रदेश सरकार विधानसभा में बजट पेश करेगी.
बजट सत्र के लिए विधायकों ने लगाये 4 हजार 518 सवाल
विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधायकों ने अलग-अलग मुददों पर 4 हजार 518 सवाल लगाए हैं. इसमें से 2 हजार 251 सवाल ही ऑनलाइन पूछे गए हैं, जबकि 2 हजार 267 सवाल यानी आधे से भी ज्यादा ऑफलाइन ही विधायकों ने पूछे हैं.
सर्वदलीय बैठक औपचारिकता – कांग्रेस
इससे पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा शामिल हुए. हालांकि, सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल नहीं हो सके. कांग्रेस विधायक दल के सचेतक डॉ गोविंद सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बैठक सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए बुलाई जाती है, असलियत तो यह है कि सरकार सदन में चर्चा कराना ही नहीं चाहती.
राज्यपाल का अभिभाषण आज
आज बजट सत्र के पहले दिन सुबह 11:00 बजे राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा. इसमें सरकार के पिछले 1 साल में किए गए कामों के साथ-साथ आने वाले वित्तीय वर्ष का रोड मैप रखेगी. इसके साथ ही 2021-22 का आर्थिक प्रतिवेदन सदस्यों को दिया जाएगा. 8 मार्च को निधन के उल्लेख के बाद परंपरा अनुसार विधानसभा स्थगित हो जाएगी.
ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा बजट, मध्य प्रदेश में चाइल्ड बजट भी पेश होगा
सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में मध्य प्रदेश का बजट ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा. सत्र की अवधि कम होने के चलते इस बार 1 दिन में 7 से 8 विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. इस सत्र में खास बात शिवराज सरकार की यह है कि मध्य प्रदेश में चाइल्ड बजट भी प्रस्तुत होगा, जिसमें अलग-अलग विभाग बच्चों के ऊपर कितनी राशि खर्च करेंगे इसका ब्यौरा होगा.