नई दिल्ली। पंजाब केसरी’ अखबार समूह के चेयरमैन और प्रधान संपादक विजय कुमार चोपड़ा को देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (पीटीआई) का नया चेयरमैन चुना गया है। इसके साथ ही ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ अखबार की प्रकाशक कंपनी ‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (BCCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन को वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है। शुक्रवार को पीटीआई शेयरधारकों की 71वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में यह चुनाव हुआ।
बता दें कि 87 वर्षीय चोपड़ा ‘द हिन्दू’ अखबार के प्रकाशक और पूर्व एडिटर-इन-चीफ एन. रवि की जगह लेंगे। इससे पहले चोपड़ा 2001-02 और 2009-10 में भी पीटीआई के चेयरमैन रह चुके हैं। वह ‘इंडियन न्यूजपेपर्स सोसायटी’ (आईएनएस) के प्रेजिडेंट भी रहे हैं। वहीं, विनीत जैन भी वर्ष 2010 में पीटीआई के चेयरमैन रह चुके हैं।
‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित विजय कुमार चोपड़ा को 1991 में निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए ‘मुंशी प्रेम चंद सम्मान’ भी मिल चुका है। सबसे लंबा यात्रा वृतांत लिखने के लिए उनका नाम 1997 में ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है।
विजय कुमार चोपड़ा और विनीत जैन के अलावा पीटीआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में विवेक गोयनका (एक्सप्रेस समूह), महेन्द्र मोहन गुप्ता (दैनिक जागरण), के. एन. संत कुमार (डेक्कन हेराल्ड), रियाद मैथ्यू (मलयाला मनोरमा), अवीक कुमार सरकार (आनंद बाजार पत्रिका), एम. पी. वीरेन्द्र कुमार (मातृभूमि), आर. लक्ष्मीपति (दिनामलार), होरमुस्जी एन. कामा (बांबे समाचार), प्रवीण सोमेश्वर (हिन्दुस्तान टाइम्स), न्यायमूर्ति आरसी लाहोटी, दीपक नैय्यर, श्याम सरण और जे. एफ. पोचखानवाला शामिल हैं