
मुरैना: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुरैना में जगह-जगह स्वागत किया गया। वह दिल्ली से ग्वालियर जा रहे थे। सबसे पहले उनका राजघाट पर स्वागत किया गया। गुरुवार को राजघाट से लेकर मुरैना तक कई जगह उनका स्वागत किया गया। नागरिक व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर जा रहे थे। राजघाट पर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष रघुराज कंषाना के बड़े भाई संजीव कंषाना सहित तमाम समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद मुरैना तक कई जगह उनका बीच-बीच में कार्यकर्ताओं ने रोक कर स्वागत किया।
यह लोग रहे मौजूद
स्वागत करने वालों में मंगल सिंह सरपंच, जंडेल सिंह, नत्थी गुर्जर, राजे मामा, सुरेश डंडौतिया, राकेश कंषाना, अखिलेश कंषाना, लल्ला कंषाना,, हनीभाई, जितेन्द्र गुर्जर, प्रशांत कंषाना, शिवराम, किसान मोर्चा अध्यक्ष आनन्द डंडौतिया, गजेन्द्र मावई, पवन भारद्धाज, नीरज भदौरिया, पवन शर्मा, नीरज शर्मा, भूरा गुर्जर, योगेन्द्र राणा, भारत यादव, राकेश ठेकेदार, आयुष सिकरवार, सोनू खटीक, सेंकी शर्मा, सोनू गुर्जर, धनीराम जाटव, हरीसिंह जाटव आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।