
इंदौर। पातालपानी रेलवे स्टेशन अपनी नैसर्गिक सुंदरता और आदिवासियों के रॉबिनहुड कहे जाने वाले महान क्रांतिकारी की कर्मभूमि के नाम से तो प्रसिद्ध है ही, लेकिन यह एकमात्र ऐसा स्टेशन है, जहां अपने रॉबिनहुड की आस्था में ट्रेन कुछ क्षणों के लिए ठहर जाती है, अब राज्य सरकार इस इलाके का नाम भी टंट्या मामा के नाम पर करने जा रही है. आज टंट्या मामा का बलिदान दिवस है, शिवराज सरकार इस अवसर पर इंदौर में मेगा इवेंट का आयोजन कर रही है, जोकि पहले पातालपानी में ही प्रस्तावित था, लेकिन पानी भर जाने की वजह से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है. जहां आयोजित मेगा इवेंट में सीएम शिवराज के अलावा कई मंत्री और दिग्गज मौजूद रहेंगे।टंट्या मामा के सम्मान के बहाने बीजेपी आदिवासियों के दिल में अपनी जगह बनाने की तैयारी कर रही है