कैबिनेट की बैठक में देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला लिया गया है. 24 हज़ार करोड़ की लागत से ये मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें चार अहम फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक खत्म होने के बाद कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी. कैबिनेट की बैठक में देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला लिया गया है. 24 हज़ार करोड़ की लागत से ये मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इससे एमबीबीएस की 15,700 नई सीटें बनकर तैयार होंगी. ये मेडिकल कॉलेज ऐसे जिलों में खोले जाएंगे जहां मेडिकल कॉलेज नहीं है. इसके साथ ही गन्ना किसानों को निर्यात में सब्सिडी मिलेगी. किसानों के खाते में 6 हजार करोड़ रुपये डाले जाएंगे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारी की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने एफडीआई पर बल दिया है. पिछले पांच साल में डेढ़ गुना एफडीआई आया है.
PM मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का आज उद्घाटन कर दिया है. रामेश्वरम में उन्होंने सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाई. रामनवमी के अवसर…