भोपाल। भाजपा विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की कांग्रेस और कांग्रेसियों के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाजी से नाराज कांग्रेस नेता शर्मा के घर जाएंगे. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता उनक घर जाकर उनकी सद्बुद्धि के लिए रामधुन करेंगे. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक ने एक बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस का आदमी अगर इधर आए तो उसके घुटने तोड़ दो. दिग्विजय सिंह ने इसी पर पलटवार करते हुए उनके घर पर रामधुन करने की बात कही है.
मैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे। मैं गांधीवादी हूँ। हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा-श्री @digvijaya_28 जी.
कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रामेश्वर शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे 24 नवंबर को रामेश्वर शर्मा के घर जाकर उनकी सदबुद्धि के लिए रामधुन करेंगे. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा जारी एक पोस्टर में इस बात की जानकारी भी दी गई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेसी हूं, जिसमें ताकत हो तो वो मेरे घुटने तोड़ दे. उन्होंने यह भी कहा कि मैं गांधीवादी हूं और हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं 24 नवंबर को महात्मा गांधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जाकर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा.
मैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे।
मैं गांधीवादी हूँ।हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा। #कांग्रेस https://t.co/YCmyIXcdIo— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 20, 2021
क्या था रामेश्वर शर्मा का बयान
कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कलखेड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बयान देते हुए कहा था कि ‘कांग्रेस का आदमी इधर आए तो उनके घुटने तोड़ दो’ दलालों के लिए नो एंट्री.