
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज (मंगलवार) दक्षिण प्रदेश केरल में भारी बरसात की संभावना है। यहां रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने केरल के पर्वतीय जिला इडुक्की में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पठनमथीट्टा, कोट्टायम, पलक्कड और मलप्पुरम में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी वेदर चैनल ने भी दक्षिण राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है। एजेंसी के अनुसार तमिलनाडु से सटा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में चक्रवाती गतिविधियों के कारण बरसात हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया। कहा कि यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, बरवाला, जिंद, हिसार, हंसी, सहारनपुर, रामपुर, संभाल, चंदौसी में भारी वर्षा होगी।
आईएमडी ने बुलेटिन में बताया कि मंगलवार को बारिश होगी और बुधवार को एक दो इलाकों में बरसात देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा, दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में एक्टिव रहेगा। केरल और लक्षद्वीप के कई इलाकों में बरसात हो सकती है। बता दें रेड अलर्ट मतलब है कि 24 घंटों में 20 सेमी से अधिक बारिश, ऑरेंड अलर्ट मतलब 6 सेमी से 20 सेमी तक बरसात और येलो अलर्ट का मतलब है 6 से 11 सेमी तक बारिश हो सकती है।