राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के मौके पर देश भर में कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। हर कोई अपने-अपने अंदाज में बापू को याद कर रहा है। इसी कड़ी में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में गांधी जयंती को बेहद खास ढंग से मनाया गया। यहां लेह की जनस्कार पहाड़ी पर खादी से बने दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया गया। लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के. माथुर ने रिमोट के जरिए खादी से बने दुनिया के इस सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया। इस झंडे को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा तैयार किया गया है, जबकि इसके उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कोर ने किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह राष्ट्रीय ध्वज 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है। इसका वजन करीब एक हजार किलो है। सेना की 57 इंजीनियर रेजीमेंट के 150 सैनिकों ने इस भारी-भरकम झंडे को समुद्र तल से 2000 फीट ऊपर स्थित लेह के जनस्कार पहाड़ी तक पहुंचाया। यहां तक लाने में इन सैनिकों को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
इस कार्यक्रम में दो दिनों के लद्दाख दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के अलावा कई बड़े सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने तिरंगे के सम्मान में फ्लाई पास्ट किया।