
अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बड़ा ऐलान किया है। यह तय हुआ है कि भाजपा इन चुनावों में अपना दल और निषाद पार्टी को को साथ लेकर चलेगी। लखनऊ में तीनों दलों के आला नेताओं की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल भी भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होगा। वहीं यूपी बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, निषाद पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा होगी। सभी दल सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
बता दें, उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनाव हैं। सभी दलों ने ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। एक तरह सत्तारुढ़ भाजपा है तो दूसरी तरह बिखरा हुआ विपक्ष है। अलग-अलग मौकों पर साथ चुनाव लड़ चुकी सपा, बसपा और कांग्रेस इस बार अलग-अलग राह पर है। वहीं आम आदमी पार्टी और AIMIM भी मैदान में उतरेंगे। माना जा रहा है कि विपक्ष के इस बिखराव का फायदा भाजपा को होगा।