कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से इस्तीफ़ा देने के बाद मुख्यमंत्री के पद के नाम को लेकर चल रही कशमकश ख़त्म हो गई है। सूत्रों की मानें तो विधायकों की नब्ज़ टटोलने के बाद हाईकमान की तरफ से अब सुखजिंदर सिंह रंधावा को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिन ही मुख्यमंत्री के पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद कई लोग इस लिस्ट में कई बड़े कांग्रेसी नेता शामिल थे। इनमें सुनील जाखड़, नवजोत सिद्धू और सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सबसे ऊपर चल रहा था।
लेकिन सूत्रों की मानें तो आज हाईकमान की तरफ से सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर मोहर लगा दी गई है। अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के बाद पूरी पंजाब की सियासत का समीकरण बदल गया है। वैसे कैप्टन के इस्तीफे के बाद से ही इनके नाम की चर्चा तेज हो गई थी लेकिन सूत्रों की मानें तो इसको अंतिम रूप आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिया है। हालांकि अभी औपचारिक ऐलान अभी बाकी है।