पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उन्हें सीएम बनाए जाने का विरोध करेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सिद्धू का पाकिस्तान, उसके प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना चीफ कमर जावेद बाजवा से रिश्ते हैं। सिद्धू को पंजाब के लिए डिजास्टर बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है। बता दें, अमरिंदर के बाद पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धू को प्रमुख दावेदार बताया जा रहा है।
अगर सीएम फेस बनाया तो विरोध करूंगा
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। सिद्धू पंजाब में कोई मैजिक नहीं करने जा रहे हैं। वह एक डिजास्टर साबित होंगे। कैप्टन ने आगे कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का फैसला है। वह उनको पीसीसी का चीफ बनाती है बनाएं। लेकिन अगर उन्हें सीएम फेस बनाया गया। अगर उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया तो मैं इसका विरोध करूंगा।
देश की सुरक्षा के लिए बताया खतरा
अमरिंदर सिंह सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा तक बता दिया। कैप्टन ने कहा कि यह नेशनल सिक्योरिटी का मसला है। जब अमरिंदर सिंह से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि उसके पाकिस्तान से बहुत अच्छे संबंध हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सिद्धू की दोस्ती है। जनरल बाजवा से उसकी दोस्ती है।
पाकिस्तान से कितने हथियार आ रहे हैं, सिद्धू को सीएम बनाना सेफ नहीं
अमरिंदर ने कहा कि हर रोज पंजाब में पाकिस्तान से ड्रोन आते हैं। कितने हथियार, कितने विस्फोटक, आरडीएक्स, पिस्टल वगैरह सब पाकिस्तान से ही तो आ रहे हैं। हमारा कितना लंबा कॉमन बॉर्डर है जो पाकिस्तान से जुड़ता है। ऐसे में सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। कैप्टन ने कहा कि अगर ऐसा कोई भी फैसला होता है तो वह खुलकर इसका विरोध करेंगे।
सोनिया ने कहा, ‘आई एम सॉरी अमरिंदर’
इस इंटरव्यू की शुरुआत में कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा जाता है कि क्या उन्होंने सोनिया गांधी से बात की थी। इस पर कैप्टन कहते हैं हां, उन्होंने बात की थी। इसके बाद फिर उनसे पूछा जाता है कि सोनिया ने उनसे क्या कहा? इस पर अमरिंदर सिंह कहते हैं, ‘क्या कहेंगी, उन्होंने कहा आई एम सॉरी अमरिंदर।’
आगे क्या करूंगा, किसी से कोई बातचीत नहीं
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस दौरान अपने भविष्य को लेकर कोई जवाब देने से मना कर दिया। पीएम मोदी से उनकी करीबी को देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भाजपा की तरफ रुख कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने भविष्य को लेकर मैंने किसी से कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा है कि मैंने आज पर गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपा है। आगे के बारे में अभी कुछ तय नहीं किया है।