दिल्ली पुलिस ने इस साल 19 अप्रैल से 17 सितंबर के बीच अब तक कोविड-19 से संबंधित विभिन्न दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए 2.90 लाख से अधिक चालान जारी किए हैं, जिनमें से अधिकतम मास्क न लगाने को लेकर जारी किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड से संबंधित नियमों के विभिन्न उल्लंघनों के लिए 2,91,423 चालान जारी किए गए हैं।
आंकड़े बताते हैं कि कुल चालानों में से, अधिकतम 2,56,616 मास्क लगाने के नियम का उल्लंघन करने के लिए जारी किए गए हैं। इसके बाद 29,698 चालान एक दूसरे से दूरी के नियम का उल्लंघन करने के मामले में जारी किए गए हैं। वहीं बड़ी जनसभाएं व कार्यक्रम करने पर 1,463 चालान जारी किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, 1,572 चालान थूकने के मामले में और 2,074 शराब, पान, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन के मामले में जारी किए गए हैं।
दिल्ली में इस साल 31 मई से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। सरकार ने निर्माण और विनिर्माण गतिविधियों की इजाजत दी थी। इसके बाद के हफ्तों में बाजार, मॉल, मेट्रो ट्रेन, भोजनालय एवं बार खोलने तथा अन्य गतिविधियों की इजाजत दी गई थी।