जबलपुर। देश के गृह मंत्री अमित शाह जबलपुर में शहीद गोंड राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बलिदानियों के कारण ही हम आजाद हिंदुस्तान में सांस ले रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि जब पिछली बार जबलपुर आया था। तब इन दो बलिदानियों की वीरगाथा को सुना था। देश में कई ऐसे शहीद है जिन्हें भूला दिया गया है. इस दौरान अमित शाह ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 9 जनजातीय संग्राहलय बनाने की घोषणा भी की.
अमित शाह ने किया संग्राहलय का भूमिपूजन
जबलपुर के गैरीसन ग्राउड में आयोजित कार्यक्रम में में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई मंत्री और बीजेपी नेता शामिल हुए. इस दौरान जनजातीय नायकों के जीवन पर आधारित प्रदर्शन का शुभारंभ किया गया।इस दौरान शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने शंकर शाह आर रघुनाथ शाह की स्मृति में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले संग्राहलय का भूमिपूजन भी किया. इस दौरान जननायकों पर आधारित एलबम का विमोचन किया गया.
सीएम शिवराज ने मंच पर पढ़ी शंकर शाह की कविता
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहीद शंकर शाह की कविता पढ़कर सुनाई और बताया कि इस कविता ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में नया जोश भर दिया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आजादी के लिए बलिदान देने वाले कुछ शहीदों के नाम ही बताने का आरोप भी लगाया. इस दौरान सीएम शिवराज ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाए जाने की भी घोषणा की।