
रायपुरः बीती रात से सोशल मीडिया पर एक चर्चा जोरों पर है. चर्चा है कि राजधानी रायपुर के एक फाइव स्टार होटल में लगभग 25 से 27 विधायक जमा हुए हैं. यह सभी दिल्ली रवाना हो सकते हैं. और वहां पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. यह पूरी कवायद कहीं न कहीं प्रदेश के कप्तान बदलने को लेकर की जा सकती है.
इस चर्चा के बीच जब पत्रकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वायरल खबर को लेकर कहा कि अब चैनल के बारे में क्या कहें जो आप सभी मीडिया (Media) वालों की नींद उड़ा रखी है.
बीती रात से सोशल मीडिया पर एक खबर जोरों पर है कि 27 विधायक रायपुर के एक फाइव स्टार होटल में एकत्र हुए हैं. यह सभी विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिल सकते हैं. हालांकि एकत्र हुए यह विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेमे के हैं या फिर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.