इंदौर जिले में उत्सवपूर्ण वातावरण में उपभोक्ताओं को वितरित किया गया नि:शुल्क राशन

जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर हुये गरिमामय समारोह

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और गोवा के खाद्य मंत्री गोविंद गावड़े ने मूसाखेड़ी पहुंचकर उपभोक्ताओं को अपने हाथों से दिया राशन
इंदौर :राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत जिले की सभी उचित मूल्य की राशन दुकानों में गरिमामय समारोह आयोजित कर उपभोक्ताओं को विशेष सम्मान के साथ नि:शुल्क राशन का वितरण किया गया। इसी सिलसिले में जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मूसाखेड़ी पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और उपभोक्ताओं को नि:शुल्क राशन का वितरण किया। इस अवसर पर गोवा से विशेष रूप से पधारे खाद्य मंत्री गोविंद गावड़े तथा वहां के खाद्य सचिव संजय गिहार भी विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, डीआईजी मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबंधित करते हुये डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी संस्कृति में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोये, हम इस संस्कृति के पोषक है। देश और प्रदेश में प्रयास किये जा रहे है कि हर व्यक्ति को भोजन के लिये सम्मान के साथ अन्न मिले। किसी भी गरीब की थाली खाली नहीं रहे। इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कृत संकल्पित होकर कारगर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभारी क्रियान्वयन किया जा रहा है। हमारे प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना हो या मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सहित अनेक नवाचारों और योजनाओं को देश के अन्य प्रदेशों ने अंगीकार किया है। यह हमारे लिये गौरव की बात है। सरकार का प्रयास है कि सभी के मान-सम्मान और जीवन की पूरी सुरक्षा हो।

उपभोक्ताओं को विशेष थैले में राशन वितरित किया गया

गोवा में भी होंगे इस तरह के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण के लिये आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये गोवा से विशेष रूप से पधारे गोवा के खाद्य मंत्री गोविंद गावड़े ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। हमारा प्रयास है कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे गोवा प्रदेश में भी आयोजित किये जायें। आयोजन की व्यवस्थाओं को देखने के लिये गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विशेष रूप से यहां भेजा है। कार्यक्रम देखकर प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से देश में विकास को नई दिशा और नई गति मिली है। ऐसे लोग जिन्हें भोजन के लिये अपना अधिकांश समय गवाना पड़ता था, उन्हें अब सहजता के साथ राशन मिल रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के प्रभारी क्रियान्वयन से आमजन में नया विश्वास पैदा हुआ है। कोरोना काल में भी जिने का नया सहारा मिला है।
गीत-संगीत से बना उत्सव का माहौल
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल द्वारा राष्ट्रीय भक्ति से ओत-प्रोत गीत-संगीत की सुमधुर प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर ढोलक बजाकर उपभोक्ताओं का स्वागत किया गया। आने वाले सभी उपभोक्ताओं को तिलक भी लगाये गये। इन सबसे कार्यक्रम में उत्सव का माहौल बना।
इसी तरह का उत्सवी वातावरण जिले की सभी राशन दुकानों पर भी देखा गया। यहां आने वाले सभी उपभोक्ताओं के लिये इसी तरह की व्यवस्थाएं थी। दुकानों को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया था। रांगोलियां बनाई गयी थी। स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुतियां दी गई। विशेष आमंत्रण पर पधारे उपभोक्ताओं को पूरे सम्मान के साथ विशेष थैले में राशन वितरित किया गया।

उपभोक्ताओं को विशेष थैले में राशन वितरित किया गया

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का हुआ प्रसारण
जिले में हर दुकानों पर टीवी लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अवसर पर दिये गये उदबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर संभाग के बुरहानपुर सहित होशंगाबाद, सतना, निवाड़ी जिलों के उपभोक्ताओं से संवाद भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी वर्चुअल रूप से उपभोक्ताओं को संबोधित किया।

  • सम्बंधित खबरे

    हिंगोट युद्ध को लेकर तैयारी पूरी: कल दो दलों के योद्धा होंगे आमने-सामने, अग्निबाणों से करेंगे वार, जानें क्या है इस सदियों पुरानी परंपरा की मान्यता

     देपालपुर(इंदौर)। मध्यप्रदेश के इंदौर से 60 किलोमीटर दूर गौतमपुरा नगर अपनी हिंगोट की सदियों पुरानी परंपरा के लिए पूरे विश्व मे जाना जाता है, जो की दीपावली के एक दिन बाद…

    पीएम मोदी ने वर्चुअली किया इंदौर के ESIC अस्पताल का लोकार्पण, बोले- इस बार की दिवाली ऐतिहासिक

    इंदौर के नंदानगर में 350 करोड़ की लागत से तैयार ईएसआईसी अस्पताल का लोकार्पण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। समारोह में वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    शेयर बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के पार

    शेयर बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के पार

    शेयर बाजार में सुस्ती; सेंसेक्स 52.33 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

    शेयर बाजार में सुस्ती; सेंसेक्स 52.33 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

    भारत में 2014 से चीनी लहसुन पर लगा हुआ है प्रतिबंध, सेहत के लिए है खतरनाक

    भारत में 2014 से चीनी लहसुन पर लगा हुआ है प्रतिबंध, सेहत के लिए है खतरनाक
    Translate »
    error: Content is protected !!