भोपाल:मध्यप्रदेश में एक बार फिर पुलिस कमिश्नर प्रणाली की चर्चा हो रही है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के पक्ष में हैं और उन्होंने इस संबंध में कई अधिकारियों विशेषकर इससे जुड़े विशेषज्ञों से चर्चा भी की है. इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि सबसे पहले भोपाल और इंदौर में इस प्रणाली को प्रायोगिक तौर पर लागू कर देखा जाए हालांकि पूर्व में जब जब भी इस प्रणाली को लेकर बात हुई है आईएएस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण तर्क देकर इसका विरोध किया .
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन ऐसा पता लगा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल और इंदौर में शहरों के बढ़ते आकार और कानून और व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर शीघ्र पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर सकते है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीजी स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर का दायित्व सौंपा जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी पर अगर भरोसा किया जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस प्रणाली का सपोर्ट किया है ।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह ने 2002 में इस प्रणाली को लागू करने का मन बना लिया था लेकिन अंततः वे इसे उस समय लागू नहीं कर सके थे।
ज्ञात रहे कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में भी पुलिस प्रणाली को लेकर काफी चर्चाएं हुई थी और उसका मसौदा भी तैयार हो गया था लेकिन बाद में यह मूर्त रूप नहीं ले सका.
इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू कर सकेगी ?