
नई दिल्ली । ऑनलाइन भोजन आर्डर के साथ डिलिवरी सुविधा देने वाला मंच जोमैटो ने कहा कि उसने जोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ((जेडपीपीएल) के नाम से पूर्ण अनुषंगी इकाई का गठन किया है। जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के तहत कंपनी का गठन भुगतान एग्रीगेटर सेवाएं और भुगतान गेटवे सेवाएं प्रदान करने के कारोबार को चलाने के लिए किया गया है। जोमैटो पेमेंट्स का गठन 10-10 रुपए के 10,000 इक्विटी शेयर (कुल एक लाख रुपए) से किया गया है।