
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों का हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। देर रात से जारी मुठभेड़ में जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी सहित दो आतंकवादियों को मार गीराया है। जम्मू कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने इस ऑपरेशन की जानकारी दी।
DGP ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के चेक सादिक खान इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
इनमें से एक की पहचान लश्कर के प्रमुख कमांडर इशफाक डार उर्फ अबू अकरम के तौर पर हुई है। 2017 से आतंकवाद संबंधी घटनाओं में उसका नाम सामने आ रहा था। विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।