पर्यटन स्थलों पर मनचलों को सबक सिखाएगा ऑपरेशन संस्कार

वाराणसी : गंगा घाटों पर बैठकर अश्लील हरकतें करने व मंदिरों को नशे का अड्डा बनाने वालों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. ऐसे लोगों के खिलाफ पर्यटन विभाग ऑपरेशन संस्कार अभियान चलाएगा. इस अभियान को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की पहल पर शुरू किया जाएगा. अभियान के तहत मनोवैज्ञानिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर नियम बनाए जाएंगे. इसके तहत घाटों, मंदिरों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करने, आपत्तिजनक गतिविधियां करने वाले पर्यटक एवं अन्य लोगों को समझाया जाएगा. चेतावनी देने व समझाने के बाद भी न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, वाराणसी जनपद पर्यटन की दृष्टि से काफी अहम है. यहां के शैक्षिक संस्थानों व घाटों पर पर्यटकों के द्वारा आए दिन हंगामा, नशे में धुत युवकों द्वारा अश्लील हरकतें करने आदि के मामले आते हैं. ऐसा करने वाले लोगों पर अब इस योजना से काफी लगाम लगेगी. पर्यटन विभाग के अधिकारी कीर्तिमान ने बताया ऑपरेशन संस्कार के लिए पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा. इस कमेटी में पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही इस ऑपरेशन में मनोवैज्ञानिकों और शहर के गणमान्य नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि काशी, प्रयागराज, कानपुर जैसे गंगा किनारे बसे शहरों में घाट किनारे मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों पर समूह में बैठकर नशा करने वालों, अश्लील इशारे करने जैसी गतिविधियों पर रोक लगेगी.

क्या है ऑपरेशन संस्कार ?

लॉकडाउन खुलने के बाद बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थलों पर जा रहे हैं. इन स्थलों पर लोग कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग पर्यटन स्थलों पर हंगामा, अश्लील हरकतें आदि कर रहे हैं. ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन संस्कार शुरू करने का निर्णय लिया है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के द्वारा चलाए जाने वाले ऑपरेशन संस्कार में मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों को मान्यता दी जा रही है. इसमें पर्यटन स्थलों पर अवैधानिक गतिविधियां कर रहे लोगों को व्यवहारिक तरीके से समझाया जाएगा. चेतावनी देने व समझाने के बावजूद बात न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

तीन बार दी जाएगी चेतावनी, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

पर्यटन विभाग के अधिकारी कीर्तिमान ने बताया कि वाराणसी में भदैनी, सेचेत सिंह किला व अस्सी घाट पर शाम ढलते ही दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर नशा करते हैं. कई बार इसकी शिकायत मिली है. ऑपरेशन संस्कार से इन युवाओं पर रोक लगाई जाएगी और उन्हें 2 से 3 बार चेतावनी दी जाएगी. चेतावनी देने के बाद भी आपत्तिजनक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • सम्बंधित खबरे

    पहलगाम हमला: उप्र डीजीपी ने दिए नेपाल सीमा और टोल प्लाजा पर जांच बढ़ाने के निर्देश

    उत्तर प्रदेश पुलिस को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा और सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को…

    उप्र: अखिलेश ने 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाने का वादा किया

    उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वादा किया कि यदि 2027 के चुनाव में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    ऐपल चीन से हटाकर हिंदुस्तान में लगाएगा अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone

    ऐपल चीन से हटाकर हिंदुस्तान में लगाएगा अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone

    पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद होने से एअर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित

    पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद होने से एअर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित
    Translate »
    error: Content is protected !!