ग्वालियर। शहर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये हादसा तब हुआ जब चरवाहे भेड़ों को चराने गए थे तभी बारिश होने से चारों एक पेड़ के नीचे रुक गए थे. तभी यह हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक चारों राजस्थान के रहने वाले है. एमपी,यूपी और राजस्थान सहित अलग-अलग जगहो पर आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई.
ग्वालियर में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत
ग्वालियर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग झुलस गए. चारो राजस्थान के रहने वाले है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा तब हुआ जब चारों भेड़ चराने के दौरान अचानक मौसम खराब होने के कारण पेड़ के नीचे रुक गए.तभी आकाशीय बिजली चारों के ऊपर गिर गई. बिजली गिरने से दो की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए.
एमपी सहित देश की अलग-अलग जगह बिजली गिरने से 25 की मौत
खराब मौसम में बिजली गिरने से सात की मौत
यूपी के कौशाम्बी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक थाना क्षेत्र के मुड़िया डोली गांव में खेत में धान की रोपाई के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से रुकमा (12) की मौके पर ही मौत हो गई. सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव निवासी मूरत ध्वज (50) साइकिल से दवा लेने पुरखास बाजार जा रहा था. रास्ते में बारिश होने के कारण वह एक पेड़ के नीचे रुक गया. उसी समय पेड़ पर बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से मूरत ध्वज की मौके पर ही मृत्यु हो गई. इसी थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी रामचंद्र (32) की भी खेत में घास काटते वक्त गिरी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के टिकरी नागी गांव में धान की रोपाई करते समय मयंक सिंह (15) पर बिजली गिरी जिससे उसकी मौत हो गई.
फिरोजाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले में दोपहर में हुई बारिश के दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि शिकोहाबाद के नगला उमर निवासी 50 वर्षीय हेमराज और रामसेवक (40) बारिश से बचने के लिए खेत में नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में शिकोहाबाद क्षेत्र के ही नगला चाट निवासी अमर सिंह (60) की भी आकाशीय बिजली के चपेट में आकर मौत हो गई. सिंह ने बताया कि सभी जगह नुकसान का आकलन के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिए गए हैं. आकलन होने के बाद शासन के निर्देश पर मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी.
राजस्थान में आकाशीय बिजली से तीन बच्चों की मौत
राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र के कुदिन्ना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाईयों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब गांव के कुछ बच्चे जंगल में अपनी बकरियां चरा रहे थे. पुलिस ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लवकुश (15), विपिन (10), और भोलू (8) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है.