
सपाक्स पार्टी मध्यप्रदेश की जनता के समक्ष उत्पन्न महगाई, बेरोजगारी, जातिवाद आदि की गंभीर समस्याओ को लेकर संपूर्ण प्रदेश मे जनांदोलन प्रांरभ करने जा रही है ।
इसकी शुरुआत 3 जुलाई 21 शनिवार से की जा रही है आंदोलन के प्रथम चरण मे पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष/जिला प्रभारी, समस्त संभागीय संयोजक संबंधित सक्षम अधिकारियो को उनके जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जी को संबोधित तीन ज्ञापन सोपेगे ।
पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर तीन ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित कर तैयार किये गये है
- एट्रोसिटी एक्ट जैसे जातिवादी कानून के दुरूपयोग के कारण प्रदेश में बढ़ रहे , झूठे प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करने व संशोधन से संबंधित है ।
- पुलिस भर्ती व अन्य शासकीय भर्तीयो में, सामान्य वर्ग की आयु सीमा को भी बढ़ाये जाने विषयक ।
- महामारी से कमर टूटी प्रदेश की जनता को बढ़ती महगाई से राहत दिलाने , महगाई पर लगाम लगाने से संबधित है ।
इसके उपरांत प्रदेश की जनता की इन गंभीर समस्याओ पर सरकार को जगाने विरोध प्रदर्शन, अनशन आदि आयोजित कर लगातार आंदोलन किया जायेगा । राजधानी भोपाल मे 12:30 बजे दोपहर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला मौजूद प्रदेश पदाधिकारियो के साथ ज्ञापन सोपेगे । इसके पूर्व 12 बजे एम पी नगर चौराहे भोपाल पर महगाई का पुतला फूॅका जायेगा।