
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों को देखते हुए बंगाल सरकार ने लॉकडाउन को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया है। ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संबंधी पाबंदियां 15 जुलाई तक बढ़ाई गईं, सार्वजनिक बसों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होगा।
बनर्जी ने कहा कि प्राइवेट और कॉर्पोरेट ऑफिस 50 फीसदी कार्यक्षमता के साथ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुल सकेंगे। इसके अलावा, सैलून, ब्यूटी पार्लर और जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इनमें काम करने वाले स्टाफ का टीकाकरण होना अनिवार्य है।