ग्वालियर जिले की चीनोर तहसील के शेखूपुर गांव से दृष्टिहीन दम्पति मात्र 1200 रूपये की पेंशन के लिये 12 किमी का सफर पैदल ही तय करते हैं। परिवार में कोई मदद करने वाला नहीं है, इसलिये एकदूसरे का सहारा बनकर ये दम्पति स्वयं पैदल ही बैंक जाते हैं। दोनों जन्म से दृष्टिहीन हैं। सामाजिक न्याय विभाग से दोनों को हर महीने 600-600 रूपये पेंशन मिलती है। दम्पति ने बताया कि इससे गुजारा करना मुश्किल है, फिर भी हर महीने पेंशन लेने जाना पडता है। उनके गांव में कियोस्क सेंटर नहीं होने से इस दम्पति को पैदल ही बैंक तक का सफर तय करना पडता है। मामले में आयोग ने कलेक्टर, ग्वालियर से जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने कलेक्टर, ग्वालियर को निर्देशित किया है कि संबंधित दृष्टहीन दम्पति की मासिक पेंशन उनके गांव शेखूपुर में ही उनके घर पर नियमित रूप से पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…