एक छोटी सी कोशिश से आशा के जीवन की बदली तस्वीर

सीहोर/नसरुल्लागंज:छोटे-भाई बहनों की देखभाल और परिवार की आर्थिक तंगी के चलते जिस आशा ने सात साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी, आज वही आशा पूरे परिवार का सहारा और भविष्य की आशा बन गई है। पढ़ाई छोड़ चुकी आशा को पुनः पढ़ाई शुरू करने के लिये निरन्तर प्रोत्साहित करने और उसके माता-पिता को इसके लिये सहमत कराने की कोशिश रंगलाई। इस छोटी सी कोशिश ने आशा के जीवन की तस्वीर बदल दी।

साल 2013 में 6 वीं क्लास से से पढ़ाई बन्द छोड़ने के बाद आशा के मन में यह कशक तो थी कि, वो भी औरों की तरह पढ़ाई करती। लेकिन अपने नाम के अर्थ को सार्थक करते हुए एक बार फिर सरकारी स्कूल में कक्षा आठवीं में दाखिला लिया। आशा ने पूरी लगन के साथ परिश्रम किया और आगे बढ़ते हुए 12 वीं के बाद भोपाल से लैब टैक्निशियन का डिप्लोमा किया। आशा आज भोपाल के एक निजी अस्पताल में लैब टैक्निशियन है। माता श्रीमती ममता और पिता मनोहर बरखाने अपनी बेटी आशा की कामयाबी पर गर्व करते है।

दरअसल नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम सुकरवास निवासी आशा बरखाने के संघर्ष की कहानी तब शुरू हुई जब वह छटवीं क्लास में थी। पारिवारिक समस्याओं के चलते उसकी पढ़ाई छूटी, स्कूल जाना बंद हो गया। आशा अपने छोटे भाई बहनों की देखभाल और घर के काम करती। माता-पिता के दिहाड़ी मजदूरी के लिये जाने के बाद आशा हर रोज नियमित समय पर छोटे भाई बहनों को लेकर गांव की आंगनबाड़ी जाती और वापस साथ लेकर घर आ जाती। आंगनबाड़ी में मध्यान्ह भोजन मिल जाता और छोटे भाई बहन पढ़ाई करते। आंगनबाड़ी में छोटे भाई बहनों और अन्य बच्चों को पढ़ता देख आशा के में मन में पढ़ने की इच्छा तो होती लेकिन वो बेबस थी। आशा का छोटे भाई बहनों को लेकर आंगनबाड़ी आने-जाने का सिलसिला नियमित चलता रहा। उसी साल 2014 में महिला एवं बाल विकास विभाग के शौर्य दल को जब यह पता चला कि आंगनबाड़ी आने-जाने वाली आशा ने गत वर्ष 6 वीं से पढ़ाई छोड़ दी है। आशा की पढ़ने की ललक को देखते हुए शौर्य दल की महिलाओं ने उसे फिर से पढ़ाई शुरू करने के लिये प्रेरित करने के साथ ही उसके घर जाकर माता-पिता को पढ़ाई का महत्व बताया। आशा को फिर से पढ़ाने के लये राजी करा लिया।


आशा की योग्यता को देखते हुए कक्षा सातवीं से प्रमोट कराकर नसरूल्लागंज कन्या शाला में कक्षा आठवीं में दाखिला करा दिया। यहां से 12 उत्तीर्ण करने के बाद आशा ने भोपाल से 2020 में लैब टैक्निशियन का कोर्स किया। आशा अब भोपाल के एक निजी अस्पताल में लैब टैक्निशिन है। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल खत्री ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमा कहार और पर्यवेक्षक शाजिया परवीन की कोशिश ने आशा के जीवन की तस्वीर बदल दी।

आशा बरखाने, ग्राम-सुकरवास, तहसील-नसरुल्लागंज

सम्बंधित खबरे

ग्वालियर समेत 21 जिलों में लू चलेगी; भोपाल में सड़क का डामर पिघला

भीषण गर्मी के बीच मध्यप्रदेश में 26 और 27 अप्रैल को बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश होने का अनुमान…

मेंस में 339 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट, राज्य सेवा प्री एग्जाम में इतने उम्मीदवार हुए सफल

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को दो परीक्षा के रिजल्ट जारी किए। एमपीपीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 और राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्यापार

भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

 शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

 शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

ऐपल चीन से हटाकर हिंदुस्तान में लगाएगा अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone

ऐपल चीन से हटाकर हिंदुस्तान में लगाएगा अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone
Translate »
error: Content is protected !!