
देश में इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरों शोरों के साथ चला हुआ है। ऐसे में केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने के बाद संक्रमित हो रहे व्यक्तियों को कोविड-19 से क्लिनिकल रिकवरी के बाद दूसरी खुराक को 3 महीने के लिए टाल दिया जाएगा। यानि तीन महीने के बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पहली खुराक के बाद संक्रमित होने पर, दूसरी खुराक को कोविड-19 से क्लिनिकल रिकवरी के बाद 3 महीने के लिए टाल दिया जाएगा। अस्पताल में भर्ती या आईसीयू देखभाल की आवश्यकता वाले किसी अन्य गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को भी टीका लगने से पहले 4-8 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि कोई व्यक्ति वैक्सीन लगाने के बाद कोविड से पीड़ित होता है तो RT-PCR नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी टीकाकरण करवा सकती है। टीकाकरण से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा वैक्सीन प्राप्तकर्ताओं की स्क्रीनिंग की कोई आवश्यकता नहीं।