
इंदौर ।
राजगृही कालोनी स्थित नर्मदा आश्रम के बाबा रामदास को निक्की और उसके एक अन्य साथी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। तिलकनगर थाना पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बाबा नर्मदा आश्रम के पास रविवार शाम को करीब 4 बजे साफ-सफाई कर रहा था, तभी दोनों आरोपित वहां से गाली-गलौंज करते हुए गुजर रहे थे। बाबा ने टोका और कहा कि आश्रम के सामने गालियां मत दो। इस बात पर निक्की ने चाकू निकाला और बाबा को मार दिया। इसके बाद वे भागने लगे। बाबा की आवाज सुनकर अन्य लोग आए और आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस को शिकायत की। मौके से पुलिस ने दोनों को पकड़ा और थाने ले गई। बाबा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
युवती ने फांसी लगाकर जान दी
गौरीनगर की रहने वाली 25 वर्षीय नेहा मेहरा ने रविवार शाम करीब चार बजे फांसी लगाकर जान दे दी। युवती काल सेंटर में नौकरी करती थी। युवती के पिता निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। हीरानगर थाना पुलिस ने बताया कि युवती ने फांसी क्यों लगाई, कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त किया है। फोन की डीटेल निकाली जाएगी। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। सोमवार को पोस्मार्टम किया जाएगा। इसके बाद स्वजनों के बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।