
इंदौर: साइबर अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, अब ये एसपी के नाम से ही फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने लगे हैं। इन अपराधियों का शिकार इंदौर के एसपी महेश चंद्र जैन भी हुए हैं। साइबर अपराधियों ने एसपी महेश चंद्र जैन के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाई। इस आईडी में उनके फेसबुक फ्रेंड्स को जोड़ा और फिर उनसे पैसे की डिमांड करने लगे।अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि, इन अपराधियों के जाल में कोई फंसा या नहीं। हालांकि, जब कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी एसपी साहब को दी, तब उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लोगों को इस फ्रॉड से सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आजकल फर्जी आईडी बनाकर पैसे मांगना आम हो गया है, अगर आप से कोई मेरे नाम से पैसा मांगे तो उसे ऑनलाइन ट्रांसफर न करें।
मामला सामने आने के बाद एसपी महेश चंद्र जैन ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि, इंटरनेट के इस दौर में साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहे है। लॉकडाउन में जब लोग अपने घरों में हैं, तो इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। ऐसे में साइबर अपराधी भी काफी सक्रिय हो गए हैं और यूजर्स को शिकार बनाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं।