नर्स निश्चित ही समर्पण और सेवा भाव की देवियां
बिदिशा(गंजबासौदा)। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर स्वर्गीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में मां वेत्रवती व्रत पर्व उत्सव समिति, लायंस क्लब गंजबासौदा एवं स्वर्गीय नारायण सदस्य पिंगले सेवा संस्थान के तत्वाधान में नर्सों का एएनएम, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता, सहित डायलिसिस टेक्निशियन का सम्मान मेडल पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में मां बेत्रवती व्रत पर्व उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित अरविंद अवस्थी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई को मनाया जाता है। इस कोरोना महामारी में नर्सों ने भारत के कोरोना वायरस को हराने के लिए जो अतुलनीय अनुकरणीय सेवाएं दी है। उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर स्वर्गीय नारायण सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील बाबू पिंगले ने कहा कि 12 मई को आधुनिक नर्सज की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म हुआ था। उनकी जयंती के उपलक्ष में यह दिवस मनाया जाता है। इस बार उनकी 201 वी जयंती है। यह महिला लेडी विथ द लैंप के नाम से मशहूर हैं। लायंस क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौरसिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पूरा देश जंग लड़ रहा है। आज मरीज एक ऐसे मर्ज़ से जूझ रहे हैं। जिसमें स्वजन भी पास नहीं रह पाते हैं। ऐसे में मरीजों के इलाज में मदद के साथ ही मानसिक ताकत और दृढ़ता से काम कर रही हैं, हमारी नर्स बहने। अगर डॉक्टर धरती के भगवान कहे जाते हैं। तो नर्स निश्चित ही समर्पण और सेवा भाव की देवियां है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने मरीजों की सेवा की जो मशाल जलाई थी। उसे आज भी देश दुनिया में नर्सों ने रोशन कर रखा है। बासौदा जन चिकित्सालय में भी नर्सों का विशेष सहयोग कोरोना महामारी से बचाने के लिए एंव वैक्सीनेशन के लिए मिल रहा है। हमेशा वे पीड़ित मानवता की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
इस मौके पर भागवती चौरसिया, कुमारी छाया भट्ट (डायलिसिस टेक्निशियन), स्वाति रैकवार, मिथिलेश सोनी, कंचन वुआडे, लोधी, सुनीता स्वर्णकार, आरती दुबे, सहित अनेक नर्सों का सम्मान किया गया। साथ ही अंकित सोलंकी, शिवम श्रीवास्तव, वीरसिंह कुशवाह, राम राज रघुवंशी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
बिदिशा – ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश चौरसिया की रिपोर्ट…..