
असम की धरती बार बार भूकंप के झटकों से दहल रही है। आज फिर यहां भूकंप के झटके महूसस किए गए। नगांव में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 दर्ज की गई। 10 दिनों के चौथी बार असम में भूकंप आया है।
जान माल का कोई नुक्सान नहीं
भूकंप की तीव्रता ज्यादा होने के चलते जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ। इससे पहले 7 मई को असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई थी।
पहले तीन बार आ चुका है भूकंप
10 दिन में यह चौथा मौका है जब असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 5 मई और 3 मई को भी असम में भूकंप आया था।भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है।