शास्त्रों की बात
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
ध्यान रखें कि उलझनों-झगड़ों के कारण आपकी कोई बनी-बनाई प्लानिंग न उखड़-बिगड़ जाए, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
टीचिंग, कंसल्टैंसी, स्टेशनरी, प्रकाशन, मैडीसिन का काम धंधा करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान यश की प्राप्ति।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सरकारी, गैर सरकारी कामों में विजय मिलेगी, अफसर लिहाज करेंगे तथा आपके प्रति सॉफ्ट रवैया रखेंगे, विरोधी समक्ष टिक न सकेंगे।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ खींचातनी-क्लेश रह सकता है।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
सेहत, लेन-देन तथा खान-पान के मामले में लापरवाह न रहना चाहिए, न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सहयोग बना रहेगा, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
शत्रु आपके खिलाफ अपनी उछल-कूद तथा शरारतें बढ़ा सकते हैं, इसलिए उनसे निकटता रखनी महंगी पड़ेगी, मन भी टैंस-अशांत सा रहेगा।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
यत्न करने पर आपकी किसी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
कोर्ट-कचहरी के किसी काम में जहां कोई बाधा मुश्किल हटेगी, वहीं आपके पक्ष की भी बेहतर सुनवाई होगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
मित्रों, सज्जन साथियों के साथ मेल सहयोग तथा उनकी मदद से आपका कोई उलझा-रुका काम मैच्योर हो सकता है।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
टीचिंग, स्टेशनरी, कंसल्टैंसी, मैडीसिन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, हर तरह से बेहतरी होगी।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, शीत वस्तुओं का सेवन एहतियात के साथ करना चाहिए।
मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र
हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…