इंदौर।
अठारह वर्ष से ऊपर वालों के लिए वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है। आज से इस आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू हो रहा है। वैक्सीन कम मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने अभी सिर्फ दो दिन के लिए शिविर का शेड्यूल बनाया है, जो नगर निगम परिसर में लगाया जाएगा। 5 और 6 मई को सिर्फ 100-100 लोगों को वैक्सीन लगेगी। अधिकारियों के मुताबिक रजिस्ट्रेशन करवा चुके लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक selfregistration.cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को मौका दिया जाएगा। वैक्सीन की उपलब्धता अनुसार केंद्र बढ़ाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके।
टीकाकरण प्रभारी डा. प्रवीण जड़िया का कहना है कि 5 और 6 मई को सिर्फ नगर निगम में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करवा चुके 100 लोगों को टीका लगाएंगे। उन्होंने बताया कि शासन को 5 से 15 मई तक टीकाकरण के लिए 20 हजार वैक्सीन मिली है, जो 18 से 44 वर्षीय लोगों को लगानी है। हालांकि 45 से ऊपर वाले लोगों के लिए वैक्सीन का अतिरिक्त स्टाक आया है।
18 + को आज से वैक्सीन, कुछ ही देर में भरे स्लाट
18 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए आनलाइन स्लाट शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को स्लाट बुकिंग शुरू हुई और आधे घंटे में ही स्लाट फुल हो गया। बुधवार और गुरुवार को 100-100 व्यक्तियों के स्लाट बुक किए गए। कुछ दिन में और भी केंद्रों के नाम आनलाइन दिखाई देंगे।
- 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 8 और 10 मई को 30 सत्रों में टीकें लगेंगे।
- 3 हजार टीके लगाए जाएंगे दोनों दिन
- 12 13 और 15 मई को सत्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी और 4400 लोगों को टीकें लगाएंगे।
इन बातों का ध्यान रखे
- टीकाकरण के समय आच्चरकार्ड या मान्य पहचान पत्र जरूर साथ रखें।
- 2003 के पूर्व जन्मे शहरवासी ही वैक्सीन के पात्र होंगे।
- बगैर रजिस्ट्रेशन के केंद्रों पर जाकर भीड़ न लगाएं।
- यदि आपको कोरोना होकर एक माह बीत चुका है, तभी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
अगला चरण…
- 8 और 10 मई को 30 केंद्रों पर व्यवस्था की गई है, जिसमें तीन हजार लोगों को वैक्सीन लगेगी।
- 12, 13 और 15 मई को 44 केंद्रों पर शिविर लगेंगे।
|- 15 मई तक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर चुके लोगों को प्राथमिकता।