इंदौर
इंदौर भंवरकुआं स्थित एप्पल हॉस्पिटल के मालिकों का कारनामा और एक सामने आया है ।सतना जिले के चित्रकूट का रहने वाला एक परिवार इंदौर में mr10 ब्रिज के पास सुंदर नगर में रह रहा था ।जो अपना छोटा मोटा काम करके अपना जीवन यापन कर रहे थे। नरेश सिंह पिता स्वर्गीय नारायण सिंह सुंदर नगर इंदौर को इनकी पत्नी सपना सिंह ने किसी के मदद से एप्पल हॉस्पिटल में 6 अप्रैल को भर्ती करवाया था । सपना सिंह ने अपने सभी जेवर बेचकर ₹3 लाख एप्पल हॉस्पिटल में जमा किए। इसके बाद ₹3लाख50हजार की दवाई इन्होंने एप्पल हॉस्पिटल को ला कर दी। जिस के सारे बिल सपना सिंह के पास है । इनके पति नरेश पिता स्वर्गीय नारायण सिंह का आज(01/मई/2021) सुबह 8:00 बजे एप्पल हॉस्पिटल में देहांत हो गया है। 25 अप्रैल को विधायक रमेश मेंदोला के पास जाकर सपना सिंह ने अपना दुखड़ा रोया था, कि हमारे पास पैसे नहीं है और किसी तरीके से आप मेरी मदद कीजिए। एप्पल हॉस्पिटल ने 29 अप्रैल को ₹4 लाख का इनको एक एस्टीमेट बना कर दिया जो विधायक रमेश मेंदोला के द्वारा शायद मुख्यमंत्री को भेजा गया है ।आज जब उनके पति सुबह 8:00 बजे खत्म हो गए उसके बाद एप्पल हॉस्पिटल लगातार उनसे यह कह रहा है।आप पहले पैसा जमा करिए उसके बाद ही आपके पति की डेड बॉडी या यूं कहें मृतक का शब तभी देखने को दिया जाएगा या आप को दिया जाएगा । जब आप पूरे पैसे जमा कर देंगे।इस बारे में जब एप्पल हॉस्पिटल से संपर्क किया गया तो कोई भी फ़ोन उठाने को तैयार नहीं हैं।