इंदौर: एक ओर प्रदेश भर में ऑक्सीजन की मारामारी चल रही है, जिसके लिए सरकार ग्रीन कॉरिडोर तक बना रही है कि 1 मिनट भी ऑक्सीजन पहुंचनेे में देरी ना हो।वही इंदौर शहर के नेता लोगों की जान की परवाह न करते हुए अपनी राजनीति का किया भौंड़ा प्रदर्शन, लगभग 45 मिनट तक रोके रखा टैंकर को।एक ओर सारा शहर बंद है तो कैसे टैंकर की साज सज्जा भी की गई।
रिलायंस जामनगर गैस प्लांट से आया ऑक्सीजन टेंकर के इंदौर आने पर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट,नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे,सांसद शंकर लालवानी,विधायक रमेश मेंदोला,आकाश विजयवर्गीय ने पूजन किया।
मांडू में एशियाई सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे 16 देशों के प्रतिनिधि, ऐतिहासिक धरोहरों का किया भ्रमण
धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में आयोजित एशियाई सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को 16 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से करीब 200 विदेशी प्रतिनिधि…