देश में कोरोना की स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबित 24 घंटों में देश में कोरोना के अब तक के सबसे अधिक 2,17,353 केस सामने आए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में 2 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 1185 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना महामारी के 1,42,91,917 मरीज सामने आ चुके हैं। 1,25,47,866 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहा है। अभी देश में 15,69,743 एक्टिव केस हैं। मृतकों का आंकड़ा 1,74,308 पहुंच गया है। वहीं कोरोना के खिला टीकाकरण जारी है। देश में अब तक 11,72,23,509 लोगों को कोरोना का टीका लगवाया जा चुका है।
CM पर सस्पेंस बरकरार: देर रात अमित शाह के घर पर 3 घंटे हुई मैराथन मीटिंग, एकनाथ-फडणवीस और अजित पवार भी रहे मौजूद, शिंदे ने कर डाली ऐसी मांग की शाह भी हुए शॉक्ड
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आए हुए 6 दिन हो गए हैं लेकिन महाराष्ट्र सीएम पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के…