
नई दिल्ली ।
कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। देश में मंगलवार रात तक संक्रमण के 185,248 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसमें 1,026 लोगों की मौत हुई है। इनमें अकेले महाराष्ट्र में ही 60,212 संक्रमित मिले हैं और 281 की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमित एक करोड़ 38 लाख 71 हजार से अधिक हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,72,115 हो गई है। हालांकि, इस दौरान 82,231 लोग ठीक भी हुए हैं और उबरने वालों का आंकड़ा 1.23 करोड़ को पार कर गया है। सक्रिय मामले बढ़कर 13.60 लाख हो गए हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते कुल संक्रमित 1.36 करोड़ थे। इनमें से 1,71,058 की मौत हो चुकी है और 1.22 करोड़ मरीज ठीक भी हो चुके हैं।