इंदौर:कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु इंदौर में जारी कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों नागरिकों को टीके लगाये जा रहे हैं। गुरूवार को 29 हजार 5 लोगों को कोविड के टीके लगाये गये। इंदौर में कुल 443 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया।
सर्वाधिक टीकाकरण 45 से 60 आयु वर्ग के नागरिकों का हुआ। 45 से 60 आयु वर्ग के 20 हजार 508 नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 189 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 7 हजार 658 वरिष्ठ नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 499 वरिष्ठ नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया। 68 हेल्थ केयर वर्करों तथा 83 फ्रंट लाइन वर्करों को टीके का द्वितीय डोज लगाया गया। इस तरह कुल 29 हजार 5 लोगों को कोविड के टीके लगाये गये।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…