लंदन। ब्रिटेन में डेढ़ करोड़ लोगों को कोरोना टीका लगने के बाद लॉकडाउन खत्म करने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि सावधानी के साथ लॉकडाउन खत्म करने की योजना होगी। अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए जल्द ही तारीखों का एलान किया जाएगा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद इस यूरोपीय देश में पिछले ढाई महीने से लॉकडाउन है। ब्रिटेन में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने के बाद महामारी बढ़ गई थी। हालांकि संक्रमण की दर अब भी ज्यादा है।
एक करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
जॉनसन ने कहा, ‘संक्रमण के बावजूद हमें सही दिशा में कुछ चीजों को आगे बढ़ाना होगा। हम इससे हिचकेंगे नहीं।’ उन्होंने बताया कि अब भी संक्रमण की दर बहुत ज्यादा है। हालांकि वैक्सीन प्रभावी हैं। जॉनसन लॉकडाउन खत्म करने पर 22 फरवरी को अपनी योजना जाहिर करेंगे। ब्रिटेन में अब तक एक करोड़ 50 लाख 62 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगी है। जबकि पांच लाख 37 हजार से अधिक लोगों को दूसरी खुराक लग गई है। यहां कुल 40 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक लाख 17 हजार से अधिक मरीजों की मौत हुई है।
बाहर से आने वालों के लिए कड़े किए गए नियम
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोमवार से यात्रा के नियम कड़े कर दिए गए। इसके तहत 33 उच्च जोखिम वाले ‘रेड लिस्ट’ देशों से ब्रिटेन लौटने वालों को होटल में अलग रहना अनिवार्य होगा। बाहर से आने वाले लोगों को सरकार की तरफ से निर्धारित होटलों में दस दिनों तक अलग रहने के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी और 1750 पाउंड का भुगतान करना होगा। इसमें होटल का खर्च, परिवहन और जांच का खर्च शामिल है। नियम तोड़ने वालों को 10 साल की जेल और 10 हजार पाउंड तक का जुर्माना हो सकता है।