इंदौर: नगर निकाय चुनाव में भाजपा 20 से 25 साल पुराने पार्षदों का टिकट काटने की तैयारी में है। अगर यह फाॅर्मूला लागू हुआ तो भाजपा के कई पार्षद दौड़ से बाहर हो जाएंगे। इसमें विधानसभा क्षेत्र 2 के सर्वाधिक नाम हैं। चंदू शिंदे, राजेंद्र राठौर, मुन्नालाल यादव जैसे बड़े नामों का टिकट संकट में आ जाएगा। वहीं राऊ विधानसभा क्षेत्र में बलराम वर्मा और 5 नंबर में सूरज कैरो जैसे नाम हैं।
बदले समीकरण… महापौर के लिए 20 से ज्यादा दावेदार सामने आए
भाजपा में विधायक को महापौर का टिकट नहीं दिए जाने का फैसला सामने आते ही इंदौर के सारे समीकरण बदल गए हैं। अभी तक बमुश्किल 3 से 4 मजबूत दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अब एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति बन गई है।
युवाओं को टिकट दिए जाने की अटकलों के बीच कई नए दावेदार सामने आए हैं, लेकिन पार्टी की चिंता यह है कि कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला के सामने दमदारी से जीत दर्ज कर सके, ऐसा उम्मीदवार घोषित हो। फिलहाल नए समीकरण में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, गौरव रणदिवे, गोविंद मालू, गोपी नेमा और मधु वर्मा जैसे नाम सामने आए हैं।
जबकि दूसरी तरफ गोलू शुक्ला, दीपक जैन टीनू, अजयसिंह नरूका और अन्य दावेदार अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता बताते हैं कि प्राथमिकता जीत की दावेदारी रहेगी। इंदौर में पार्टी की जीत में कोई रिस्क नहीं ले सकते। इसलिए पार्टी उम्र को लेकर कोई सख्त दायरा नहीं लागू कर रही है, पर लगातार मंथन के बाद जो बातें उभरकर सामने आई हैं, उसमें यह स्पष्ट है कि पार्टी की कोशिश नए चेहरे को सामने लाने की होगी।
DB