वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ब्लॉग लिखकर एक बार फिर महांगठबंधन पर निशाना साधा है। जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा कि पिछले कुछ महीनों से देश महागठबंधन की बातें सुनकर ऊब चुका है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का देश भर में काम और बीजेपी की जमीन पर पकड़ इतनी मजबूत है कि कोई एक पार्टी के तौर पर इससे नहीं जीत सकती है। उन्होंने कहा भारत के लोग अपने नेताओं को उनके नाम से जज करते हैं, ना कि उनकी परंपरिक पसंद के आधार पर।
जेटली ने लिखा, ‘देश की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल अब बदल चुकी है। अब लोग अपने नेताओं को उनके काम और क्षमता के आधार पर जज करते हैं कि न कि उनकी पारंपरिक पसंद के आधार पर।’ उन्होंने कहा, ‘हमसे ‘विपक्षियों के गठबंधन’ की बात कही गई है क्योंकि देश को बचाना है।, हमसे एक कॉमन मिनिमम एजेंडा प्रोग्राम का वादा किया गया है। इस गठबंधन में हर नेता पीएम पद का दावेदार है और गठबंधन का सूत्रधार बनना चाहता है। नियमित तौर पर ये नेता अपने राज्य में एक शो का आयोजन करते हैं और बाकी नेता गाड़ी में आमंत्रित किए जाते हैं।’
जेटली ने एक विश्लेषण करते हुए कहा, ‘अब इस मौके पर पहले दो चरणों के मतदान का नामांकन हो चुका है और तीसरे की तैयारी चल रही है, हमें स्थिति का विश्लेषण करना चाहिए।’ वित्त मंत्री ने लिखा,
जाति जनगणना की घोषणा पहलगाम आतंकवादी हमले से लोगों का ध्यान भटकने की कोशिश : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने जातिवार जनगणना को पहलगाम आतंकवादी हमले की घटना से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अपनाया गया…